
Maharajganj : मरीज बनकर पहुंचे ADM, जिला अस्पताल में मचा हड़कंप! आधा दर्जन दलाल गिरफ्तार
बिना पुलिस बल के अधिकारी बने मरीज और आम आदमी
OPD से लेकर ट्रामा सेंटर तक की निगरानी, चिन्हित दलालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला अस्पताल में लंबे समय से दलालों की सक्रियता की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर ADM डॉ. प्रशांत कुमार ने फिल्मी अंदाज में एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की टीम के साथ छापेमारी की। खास बात यह रही कि सभी अधिकारी मरीज और आमजन बनकर अस्पताल पहुंचे, जिससे दलालों को भनक तक नहीं लगी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ADM महराजगंज डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन अधिकारियों की टीम ने जिला अस्पताल में गुप्त रूप से एंट्री की। टीम में एसडीएम सदर रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही और नायब तहसीलदार सदर सहित कई अधिकारी शामिल रहे। सभी ने अलग-अलग गेट और विभागों से अस्पताल में प्रवेश किया और मरीज बनकर OPD, ट्रामा सेंटर, महिला अस्पताल और इमरजेंसी में भ्रमण किया। कुछ देर में जैसे ही दलालों की पहचान की गई, ADM के इशारे पर पहले से तैनात पुलिस ने मौके से लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़ लिया। सभी को कलेक्ट्रेट चौकी भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ADM डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी ताकि आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा और दलालों से मुक्ति मिल सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल